सतगुरु कबीर साहिब की अनेक साखियो को चरितार्थ करता हुआ यह मंदिर भारत की राजधानी दिल्ली के बीचों बीच पुरानी दिल्ली में ईदगाह मस्जिद के सामने सबसे पुराना श्री कबीर मदिर है | इसकी स्थापना सन्न 1952 में दिल्ली में हुई थी |
मुल्तान शहर जो पाकिस्तान में था सतगुरु कबीर साहिब का विशाल मंदिर 1000 गज में था जिसमे धर्मशाला तथा दो मंजिला बना हुआ था इस मंदिर की बुनियाद महाराज पंजाबी साहिब सरदार गुरूदित्त सिंह जी ने अपने सहयोगी महंत श्री अमोलदास दास, श्री ठाकुर दास, श्री चौधरी दास, श्री बिहारी लाल, श्री चौधरी बलवंत राय, श्री चौधरी जेसाराम जी, माता धनी बाई, ईश्वरी देवी, आसी बाई, भगवान देवी, बूंदी बाई तथा मास्टर हुकुम चंद जो पंजाबी साहब के शिस्य थे तथा अनेक अनुयायीओ में मंदिर की नींव रखी |